Ajay Maken : ‘बीजेपी को बता देना…’ राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर बोले अजय माकन

Share

Ajay Maken : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता जान देने को तैयार हैं। जिन नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी का फर्ज बनता है कि राजनीति में शुचिता बनाए रखे।

राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर अजय माकन ने कहा कि मैं बीजेपी को बता देना चाहता हूं कि जान से मारने की धमकी से हम लोग डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता जान देने को तैयार हैं। जिन नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी का फर्ज बनता है कि राजनीति में शुचिता बनाए रखे।

ये है मामला

भागलपुर में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है, सिख किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है और यह चिंगारी लगाने की कोशिश है, राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट मैंने चैंलेंज किया है। कोई सिख जो यहां खड़ा है, जो किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है। अमेरिका में राहुल गांघी के बयान को लेकर कहा था।

लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत, 2800 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप