Delhi NCR

Air Pollution: दिल्ली में ग्रैप-2 लागू, जहरीली हवा से कब मिलेगी राहत?

Air Pollution: देश में सर्दी की शुरुआत हो गई है। लेकिन राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का खतरा मंडराता जा रहा है। इसको देखते हुए सरकार ने शनिवार, 21 अक्टूबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP का दूसरा फेज लागू कर दिया है। सरकार ने यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग  के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान नीति के तहत लिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब हो गई है। इसलिए सरकार को यह महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ा।

Air Pollution: क्यों ग्रैप-2 लागू करने की नौबत आई?

बता दें, वायु गुणवत्ता सूचकांक जब 301-400 के बीच हो तो नीति के अनुसार ग्रैप-2 लागू किया जाता है। इस दौरान डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी जाती है। गाड़ियों की पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी की जाती है, CNG/इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो सर्विस में इजाफा होती है, सुरक्षा गार्ड को हीटर दी जाती है साथ ही सांस और दिल के मरीजों घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- Delhi HC: बिना सबूत नहीं लगा सकते है आरोप, मिलना चाहिए जांच के लिए पर्याप्त समय

Related Articles

Back to top button