
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज शुरू हो रही है. तीन मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार यानि 19 जनवरी से शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद भारत अब वनडे में वापसी करने को बेताब है. इस सीरीज में कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि राहुल जीत के साथ दौरे का अंत करेंगे.
ODI में भारत का रिकॉर्ड बेहतर
आपको बता दे कि, टेस्ट सीरीज के विपरीत ODI में भारत का रिकॉर्ड यहां काफी बेहतर है. भारतीय टीम ने पिछली बार 2018 में जब साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. तब 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. यह सीरीज टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में 5-1 अपने नाम की थी.
भारत की दक्षिण अफ्रीका में यह एकदिवसीय श्रृंखला में पहली जीत थी. अब राहुल की कप्तानी में टीम के पास फिर से यह कारनामा करने का मौका है. हालांकि साउथ अफ्रीका से उनसे कठिन चुनौती मिलेगी जो कि टेस्ट सीरीज में जीत के बाद आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. जिसका असर खेल पर भी देखने को मिलेगा.
ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल
19 जनवरी (बुधवार) – पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – दोपहर 2 बजे
21 जनवरी (शुक्रवार) – दूसरा वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – दोपहर 2 बजे
23 जनवरी (रविवार) – तीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – दोपहर 2 बजे