आप नेता राघव चड्ढा ने भाजपा पर कसा सियासी तंज, कहा ” हिम्मत है तो अपनी पार्टी का प्रत्याशी खड़ा करो”

दिल्ली के एमसीडी चुनाव जरूर खत्म हो गया है, लेकिन चर्चा ये भी है आखिर कौन होगा दिल्ली का मेयर इस पर राजनीति और तेज हो गई है। आप और बीजेपी के बीच खींचतान का दौर अभी भी जारी है। इसी को लेकर अब आप नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले उन्होंने यह घोषणा की थी कि वह मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे और मेयर के चुनाव में वह अपनी पार्टी का कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेंगे. अब खबरें यह आ रही है कि बीजेपी निर्दलीय उम्मीदवार को मेयर के चुनाव में खड़ा करने जा रही है।
इस निर्दलीय उम्मीदवार को बीजेपी के तमाम उम्मीदवार सपोर्ट करके आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को चुनौती देने जा रहे हैं. मैं बीजेपी की इस रणनीति का स्वागत करता हूं लेकिन बीजेपी को एक सुझाव देना चाहता हूं। चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है. आप अपनी पार्टी को सामने रखकर चुनाव लड़े या पीछे के चोर दरवाजे से निर्दलीय चुनाव लड़े फ़ैसला आपका है।
राघव चड्ढा ने कहा कि मेरा कहना है कि इतना डर क्यों? अगर चुनाव लड़ना ही है तो सामने से आकर लड़े, पीछे के चोर दरवाजे से वार करना और एक निर्दलीय उम्मीदवार के सहारे उसके कंधे पर रखकर बंदूक चलाना। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कही जाती है BJP उसको यह शोभा नहीं देता हिम्मत है तो अपनी पार्टी का प्रत्याशी खड़ा करो, निर्दलीय उम्मीदवार की जरूरत क्यों पड़ गई आपको इसी प्रकार से