फटाफट पढ़ें
- नवी मुंबई में मनसे ने रमेश शुक्ला को पीटा
- उस पर मराठी महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
- दफ्तर में बुलाकर उसे थप्पड़ मार माफी दिलवाई
- घटना का वीडियो सामने आया और वायरल हुआ
- मनसे ने महिलाओं के प्रति सम्मान की चेतावनी दी
Maharashtra News : महाराष्ट्र में एक बार फिर हिंदी भाषी शख्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. नवी मुंबई के वाशी में राज ठाकरे की पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने एक हिंदी भाषी शख्स को पीटा. मनसे का आरोप है कि उस व्यक्ति ने मराठी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और अपने महिला सहकर्मी के साथ पैसे के लिए अनुचित व्यवहार किया, साथ ही दफ्तर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
माफी और माफीनामा लिया
मिली जानकारी के अनुसार, मनसे सहकार सेना के बालासाहेब शिंदे ने रमेश शुक्ला नामक व्यक्ति को कार्यालय में बुलाकर उसे पीटा. आरोप है कि शिंदे ने महिला की मदद से उसे थप्पड़ लगाए और इसके बाद उससे माफी और लिखित माफीनामा भी लिया गया.
वीडियो में दिखी रमेश शुक्ला के साथ मारपीट
इस घटना के बाद मनसे ने ये चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र में रहते हुए मराठी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार नहीं चलेगा. चाहे जो भी हो उसे महिलाओं को सम्मान करना पड़ेगा. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि मनसे के कार्यकर्ता किस तरह गुंडागर्दी कर रहे हैं. पहले उन्होंने रमेश शुक्ला को अपने दफ्तर में बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट की, उसे बार-बार थप्पड़ मारे.
यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









