फटाफट पढ़ें
- लालू आवास पर आरजेडी कार्यकर्ता का हंगामा
- टिकट न मिलने पर मदन शाह ने फाड़ा कुर्ता
- टिकट के बदले पैसे मांगने का आरोप लगाया
- सुरक्षाकर्मियों ने हटाया, मचा अफरा-तफरी
- राजद-कांग्रेस में सीट बंटवारे पर मतभेद
Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव को लेकर पटना में सियासी हलचल के बीच जोरदार ड्रामा हुआ. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सर्कुलर रोड स्थित 10 नंबर आवास के बाहर हंगामा मच गया, जब मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार मदन शाह अचानक वहां पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करने लगे.
मदन शाह ने लालू यादव के आवास के बाहर गेट के सामने ही अपना कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मदन शाह यह कहते नजर आ रहे हैं कि आरजेडी ने उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे थे. उनका आरोप है कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को पैसे लेकर दे दिया.
समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी से नाराजगी
मदन शाह ने कहा, “मैं कई सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन इस बार टिकट पैसों के दम पर बांटा गया है. पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर धनबल वालों को प्राथमिकता दी है.” उन्होंने आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट की दलाली की गई और पैसे लेकर टिकट बेचा गया है.
घटना के दौरान लालू-राबड़ी आवास के बाहर अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मदन शाह को वहां से हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया. इस बीच, आरजेडी की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
राजद-कांग्रेस के बीच मतभेद
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमती नहीं बन पाई है. राजद और कांग्रेस के बीच आपसी मतभेद खुले तौर पर नजर आ रहे हैं, जबकि कई सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. वहीं राजद और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के बीच भी कुछ मतभेद है, जहां मधेपुरा में एक सीट पर एक ही उम्मीदवार ने दोनों पार्टियों से पर्चा भरा है. मसलन, हालात पेचीदा हो गया है.
यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप








