Punjabराज्य

लुधियाना में किसानों का बवाल: खराब सड़क और अव्यवस्था के खिलाफ टोल प्लाजा किया फ्री

Punjab News : पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा पर रविवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और वहां मौजूद टोल टैक्स को कुछ समय के लिए हटा दिया. भारतीय किसान मजदूर यूनियन के आह्वान पर सैकड़ों किसान दोपहर एक बजे से दो बजे तक टोल प्लाजा पर पहुंचे और इसे वाहनों के लिए मुफ्त करा दिया. इस दौरान हजारों वाहन बिना टोल टैक्स के टोल प्लाजा से गुजरे.

प्रशासनिक अधिकारियों ने कराया शांत

किसानों ने मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से टोल प्लाजा पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े थे. थोड़ी देर बाद प्रशासनिक अधिकारी, जिनमें साहनेवाल की एसडीएम जसनीत कौर और डीसीपी शामिल थे, मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराया.

सड़क अव्यवस्था के खिलाफ किसानों का प्रतीकात्मक विरोध

यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने बताया कि राहों रोड की खराब हालत और दूसरी सड़कों पर अनियंत्रित रेहड़ी फड़ियों की वजह से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसलिए किसानों ने सांकेतिक रूप से टोल प्लाजा को एक घंटे के लिए मुफ्त कराने का निर्णय लिया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अगले रविवार को फिर से ऐसा विरोध किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : एक ही दिन में 1,100 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों में 20,668 मरीजों का इलाज, आशा वर्करों ने 1,471 गाँवों में 20,276 किटें की वितरित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button