
Drug Network Busted : पंजाब को नशामुक्त बनाने के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल के तहत पुलिस ने अमृतसर में एक बड़े नेटवर्क का भमडाफोड़ किया है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि सीआई टीम ने पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा तस्करी की जा रही हेरोइन की खेप पकड़ी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह संचालन नशा तस्करी रोधी अभियान के तहत अमृतसर जिले में अटारी-संयोजित सीमा क्षेत्र से मिली गुप्त सूचना के आधार पर किया गया.
सीमा पार ड्रोन के जरिए तस्करी का बड़ा खुलासा
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी पाकिस्तान आधारित एक तस्कर ‘शाह’ के निर्देश पर काम कर रहे थे, जो सीमा पार से ड्रोन के जरिए नशीली खेप भारतीय इलाके में भेज रहा था. सीआई अमृतसर की टीम को अमृतसर–अटारी सीमा क्षेत्र से गुप्त जानकारी मिली थी कि ड्रोन के माध्यम से खेप लाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर कठानियां बस स्टॉप के पास चारों आरोपियों को ऑटो-रिक्शा सहित गिरफ्तार कर लगभग 4 किलो हेरोइन बरामद हुई.
गिरफ्तारी व बरामदगी की विस्तृत जानकारी
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रणजीत सिंह और करन मसीह (दोनों अटारी, अमृतसर निवासी), तथा मनप्रीत सिंह और अजयपाल सिंह (दोनों जंडियाला गुरु निवासी) के रूप में की गई है. आरोपियों के कब्जे से ऑटो-रिक्शा PB‑02‑DN‑5173 भी जब्त किया गया, जिसका सहारा वे जांच से बचने और खेप का वितरण करने में उपयोग कर रहे थे.
आगे जांच और कानूनी कार्रवाई तेज़
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस मामले में नेटवर्क के अगली कड़ियों व संदिग्धों की विस्तृत जांच जारी है. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत एफआईआर नंबर 40, दिनांक 25-07-2025 दर्ज की गई. यांनी की यह कार्रवाई बताती है कि पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहे हैं — चाहे तस्करी सीमा से हो या राज्य के भीतर की लॉजिस्टिक्स से.
यह भी पढ़ें : इनोवेशन की ओर पंजाब की उड़ान : मोहाली में सेमीकंडक्टर पार्क का ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप