Punjabबड़ी ख़बर

114 वर्षीय मैराथन रनर फौजा सिंह की सड़क हादसे में मौत

Fauja Singh Road Accident :114 वर्षीय मैराथन रनर फौजा सिंह की मौत हो गई है. पंजाब के जालंधर में एक सड़क हादसे में वें गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

जाने-माने धावक और 114 वर्षीय मैराथन रनर फौजा सिंह की सड़क हादसे में जालंधर में मौत हो गई है. यह जानकारी लेखक खुशवंत सिंह ने पुष्टि करते हुए दी है. बताया जा रहा है कि फौजा सिंह सुबह टहलने के लिए निकले थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद फौजा सिंह को जालंधर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उनकी मौत हो गई.

मेरे प्यारे फौजा आपकी आत्मा को शांति मिले

खुशवंत सिंह ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, मेरा ‘टर्बन्ड टॉरनेडो’ अब नहीं रहा. मैं अत्यंत दुख के साथ फौजा सिंह के निधन की सूचना दे रहा हूं. एक अज्ञात वाहन ने आज सुबह टक्कर मार दी जब वह उनके गांव बियास में सड़क पार कर रहे थे. मेरे प्यारे फौजा, आपकी आत्मा को शांति मिले.

उनकी विरासत नशा मुक्त पंजाब के लिए प्रेरणा

वहीं पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने लिखा, महान मैराथन धावक और दृढ़ता के प्रतीक सरदार फौजा सिंह जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. 114 वर्ष की उम्र में, वे अद्वितीय उत्साह के साथ ‘नशा मुक्त – रंगला पंजाब’ मार्च में मेरे साथ शामिल हुए थे. उनकी विरासत नशा मुक्त पंजाब के लिए प्रेरणा बनी रहेगी. ॐ शांति ॐ.”

मैराथन धावक फौजा सिंह के निधन पर शोक जताया

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मैराथन धावक फौजा सिंह के निधन पर शोक जताया है, उन्होंने लिखा- महान मैराथन धावक फौजा सिंह जी के 114 वर्ष की आयु में एक दुखद सड़क दुर्घटना में निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ, उनका असाधारण जीवन और अटूट साहस पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर कांच बिछाने की साज़िश निकली झूठी! AAP का कपिल मिश्रा और LG पर बड़ा हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button