बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

चीन-पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच बन रहा गठजोड़ भारत की सुरक्षा के लिए खतरा : CDS जनरल अनिल चौहान

National Security : भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बन रहा गठजोड़ भारत के लिए खतरे का संकेत हो सकता है.

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीते मंगलवार को सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि इन तीनों देशों के आपसी हितों को चलते एक-दूसरे के प्रति झुकाव भारत की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है.

सात से दस मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र भी किया

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के बाद सात से दस मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र भी किया, अनिल चौहान ने कहा कि शायद यह पहली बार हुआ है जब दो परमाणु हथियार से संपन्न देश सीधे तौर पर संघर्ष में शामिल हुए हैं.

भारत के खिलाफ उनके साझा हितों पर प्रकाश डाला

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सामरिक सहयोग और भारत के खिलाफ उनके साझा हितों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में अपने 70 से 80 प्रतिशत हथियार और उपकरण चीन से खरीदे है. इसके अलावा, चीनी रक्षा कंपनियों की पाकिस्तान में व्यावसायिक भागीदारी भी है, जो इस गठजोड़ को और मजबूत बनाती हैं.

भारत के लिए सुरक्षा संबंधी कमजोरियां पैदा हो सकती

सीडीएस अनिल चौहान ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि हिंद महासागर क्षेत्र के कई देशों में चल रहे आर्थिक संकट ने ‘बाहरी शक्तियों’ को अपना प्रभाव बढ़ाने का अवसर दे दिया है, उन्होंने आगाह किया कि इससे भारत के लिए सुरक्षा संबंधी कमजोरियां पैदा हो सकती हैं. सीडीएस अनिल चौहान ने यह भी कहा कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कुछ मामलों में समान हित उभर सकते है, जो भारत की स्थिरता और सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 110 नशा तस्कर गिरफ्तार, 3.8 किलो हेरोइन, 5 किलो अफीम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button