
Drug Smuggler : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के 128वें दिन, पंजाब पुलिस ने 110 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े में से 3.8 किलोग्राम हेरोइन, 5 किलोग्राम अफ़ीम और 906 किलोग्राम भुक्की बरामद की। इससे सिर्फ़ 128 दिनों में गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 20,878 हो गई है।
यह कार्रवाई डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय की गई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरडैंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है।
राज्य भर में 78 एफआईआर दर्ज
विवरण सांझा करते हुए विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 108 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1300 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 425 स्थानों पर छापेमारी की है और राज्य भर में 78 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 475 शक्की व्यक्तियों की भी जांच की।
स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति-इनफोरसमैंट, डी-एडीकशन और प्रीवेन्शन (ईडीपी)-लागू करने से पंजाब पुलिस ने ‘नशा छुड़ाओ ’ के हिस्से के तौर पर आज 54 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास का इलाज करवाने के लिए राज़ी किया है।
यह भी पढ़ें : बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा धमाका! सरकारी नौकरी में मिलेगा 35% आरक्षण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप