
Punjab : मोहिंदर भगत ने बागवानी क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा, किसानों को नवीनतम तकनीकों और योजनाओं के प्रति जागरूक करने पर दिया जोर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार फसली विविधता को प्रोत्साहित कर और किसानों की आय बढ़ाकर बागवानी क्षेत्र के विस्तार तथा राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. बागवानी पहलों की प्रगति का मूल्यांकन करने हेतु बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने आज पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की.
बैठक के दौरान बागवानी निदेशक शैलेन्द्र कौर ने मंत्री को बागवानी को प्रोत्साहित करने तथा किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं और पहलों से अवगत कराया. उन्होंने फसल उत्पादकता को और बेहतर बनाने, उन्नत तकनीकों के उपयोग को बढ़ाने और बागवानी उत्पादों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी साझा की.
सरकारी सहायता का पूरा लाभ उठाने में सक्षम
मंत्री ने विभाग को निर्देश दिए कि किसानों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों, जागरूकता शिविरों और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से नवीनतम तकनीकों, सरकारी योजनाओं और सर्वोत्तम प्रथाओं की नियमित जानकारी देना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की जानकारी किसानों तक समय पर पहुंचाने से वे सरकारी सहायता का पूरा लाभ उठाने में सक्षम हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें : एशिया कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, भारत सरकार से मिली मंजूरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप