Madhya Pradeshबड़ी ख़बर

जनमानस की आध्यात्मिक उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विश्व में भारत की पहचान हमारे आध्यात्मिक विचारों तथा जियो और जीने दो के सिद्धांत को व्यवहार में क्रियान्वित करने से निर्मित हुई है ।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत की ख्याति सबको जीने का हक देने वाले देश के रूप में रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में, जीवन के सभी क्षेत्रों में गौरव अर्जित कर रहा है

विशेष पहल की जा रही है

भारतीय ज्ञान परम्परा के आध्यात्मिक तेज के साथ-साथ विश्व में देश की साख और धाक बढ़ रही है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की जा रही है।

प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था

वहीं दुग्ध उत्पादन पर गौ-पालकों को प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की गई है। गौ-शालाओं को दिए जा रहे अनुदान को भी बढ़ाया गया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में मध्य प्रदेश का स्थान भारत में तीसरा है हमारा प्रयास प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने का है। दूध पर पांच रुपए प्रति लीटर बोनस की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button