उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

प्रेमचंद अग्रवाल
Uttarakhand : उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि इसकी जानकारी प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी। गौरतलब हो की उत्तराखंड विधानसभा के बीते बजट सत्र में उनके एक बयान को लेकर कई दिनों से हंगामा मचा हुआ था।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा कि जिस तरह से मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया मैं उसे आहत हूं और आज मुख्यमंत्री से मिलकर अपना इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह बात कहते हुए प्रेमचंद अग्रवाल भावुक होकर रोने लगे।
प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने राजनीतिक संघर्ष को किया याद
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके खिलाफ जिस तरह का महौल बनाया गया, उससे वह आहत हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक संघर्ष को याद करते हुए कहा, “आंदोलनकारी रहते हुए मैंने कठिन दौर देखा है। मुजफ्फरनगर कांड के समय मैं अकेले ट्रक में बैठकर गया था। उत्तराखंड के निर्माण में लाठियां खाईं और अहम भूमिका निभाई, लेकिन आज मुझे टारगेट किया जा रहा है।”
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे उन्हें गहरी पीड़ा हुई है। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा, मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार शानदार काम कर रही है।
विवादों में घिरे थे प्रेमचंद अग्रवाल
पिछले कुछ समय से प्रेमचंद अग्रवाल लगातार विवादों में रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आए थे। इस घटना के बाद विपक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग कर रहा था।
इसके अलावा, उनके विभागों से जुड़े कई मुद्दों को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। इन विवादों के चलते पार्टी पर लगातार दबाव बढ़ रहा था, और अब उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
कैबिनेट फेरबदल की अटकलें तेज
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में कैबिनेट फेरबदल की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सरकार जल्द ही कुछ और मंत्रियों के विभागों में बदलाव कर सकती है। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी आने वाले दिनों में बड़ा फैसला ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने दी इफ्तार पार्टी, CM रेखा गुप्ता समेत कई हस्तियां हुईं शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप