दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने दी इफ्तार पार्टी, CM रेखा गुप्ता समेत कई हस्तियां हुईं शामिल

Rekha Gupta Attends Iftar Party

कौसर जहां और दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

Share

Rekha Gupta Attends Iftar Party : दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन और बीजेपी नेता ने कौसर जहां ने होली पर्व के अगले दिन यानी 15 मार्च को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी रखी। इस आयोजन में सीएम रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा समेत कई राजनीतिक हस्तियां और आम लोग शामिल हुए। इसको लेकर कौसर जहां ने खुशी जताई और कहा, “हमारा देश प्रेम के खूबसूरत धागे से बंधा है”।

कौसर जहां ने मीडिया से बात करते हुए कहा, आज मैंने इफ्तार पार्टी रखी है, यह होली के एक दिन बाद हो रही है, बड़ी संख्या में लोग आए, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी आईं, इससे पता चलता है कि हमारा देश प्रेम और सौहार्द के सूत्र में बंधा हुआ है।

रमजान और ईद की बधा

हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने आगे कहा, “रमजान का महीना रहमतों और इबादतों का महीना है। ऊपर वाला हम सबकी इबादत कबूल करे और रहमतों से नवाजे। अभी 15 दिन में ईद आ रही है तो मैं सभी को अभी से ईद की बधाई देना चाहती हूं। रमजान का महीना सबको मुबारक हो। कल होली और जुम्मे की नमाज दोनों शांतिपूर्ण तरीके से हुई, इसका मतलब है कि देश में भाईचारा है, मुझे उम्मीद है कि यह हमेशा ऐसा ही बना रहेगा।”

होली-जुमा पर बोलीं कौसर जहां

बता दें कि शुक्रवार (14 मार्च) को होली का पर्व और रमजान का तीसरा जुमा एक साथ पड़ा था। जिसको देखते हुए देश में भर में सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त रखी गई थी। जिस वजह से जुमे की नमाज के साथ होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। वहीं इस पर कौसर जहां ने कहा, “इसका मतलब हमारे देश में भाईचारा प्रेम और सद्भावना है। लोग भी यही चाहते हैं। मेरी खुदा से यही दुआ है कि हमेशा हमेशा ऐसा खुशनुमा माहौल बना रहे।”

भारत एक विशाल लोकतंत्र है- सीएम रेखा गुप्ता

इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने भी मीडिया से बातचीत की, उन्होंने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारे मित्र के यहां हम पहुंचे हैं। यह देख कर अच्छा लगता है कि देश सामाजिक सद्भाव के साथ आगे बढ़े, तरक्की करे और इस देश में सबके लिए जगह है। सभी के दिल में जगह है, भारत एक विशाल लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र में हम सभी को शांति, प्रेम और सद्भाव के साथ आगे बढ़ना है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1900906540292600170

इफ्तार पार्टी में कौन-कौन हुआ शामिल? 

दिल्ली हज कमेटी की चैयरपर्सन कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन, मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सांसद कमलजीत सहरावत और जफर इस्लाम भी पहुंचे. सभी ने खजूर खाकर अपना रोजा खोला और इफ्तार किया. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी इफ्तार आयोजन में शिरकत की. इसके अलावा, किरेन रिजिजू और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में पहुंचे.

मोहन बिष्ट ने कहा, ‘देश ने एकता का परिचय दिया’

वहीं, इफ्तार पार्टी में पहुंचे बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “होली और जुमे की नमाज सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि होली और रमजान का महीना भाईचारा और सद्भावना बढ़ाता है। छोटे-मोटे दंगे छोड़कर कहीं कुछ बड़ी हिंसा नहीं हुई। पूरे देश के अंदर एकता का परिचय दिखाया गया। ऐसा लगता है कि हम सब एक हैं, जाति या धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन हम सब लोगों की विचारधारा एक है।”

भारतीय संस्कृति के बारे में कुछ न कुछ सीखने को मिलता है

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में इफ्तार में शामिल होने पर कहा, होली से लेकर ईद तक, ऐसा त्योहारों का मौसम है कि हर दिन हमें भारतीय संस्कृति के बारे में कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। यही भारत की खूबसूरती है कि हर त्योहार मिलजुल कर मनाया जाता है। भारत में त्योहारों का अनूठा संगम है। हर त्योहार मिलजुल कर रहने का संदेश देता है। ईद आने वाली है, होली कल थी। मैं सभी को इन त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।

सरकार दिल्ली में बहुत सामंजस्य के साथ काम करने वाली है

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, आज बहुत खुशी का मौका है कि दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने यहां इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है, मुझे भी इसमें शामिल होने का अवसर मिला है। सभी का मिलना यह संदेश देता है कि यह सरकार दिल्ली में बहुत सामंजस्य के साथ काम करने वाली है।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1900907504089108952

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड, यूपी, पंजाब और हिमाचल में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें