उत्तराखंड, यूपी, पंजाब और हिमाचल में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड, यूपी, पंजाब और हिमाचल में बारिश के आसार
Weather Update : कल यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। जिस वजह से शाम को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही संभावना जताई थी कि होली के दिन हल्की बारिश हो सकती है। वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग ने उत्तराखंड और यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा, आज भी उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान और ईस्ट उत्तर प्रदेश में आज थंडरस्टॉर्म की संभावना है। कल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में थंडरस्टॉर्म कम हो जाएगा। गुजरात में हीटवेव की स्थिति कम होती नजर आ रही है। उड़ीसा में हीटवेव जारी रहेगा जिसके चलते आज और कल के लिए रेड अलर्ट दिया गया है।
शुक्रवार को एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हुई
इससे पहले शुक्रवार (14 मार्च) दोपहर करीब तीन बजे से एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हुई, जो शाम होते-होते तेज हो गई। उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और आसपास के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 मार्च को भी ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है
नोएडा और गाजियाबाद समेत कई अन्य क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली, लेकिन शाम को हुई तेज बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया। अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बदलाव के कारण तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे आने वाले दिनों में भी लोगों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट ने 21 मार्च से बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप