उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी, देवभूमि में जल्द बनेगी फिल्म सिटी

Dehradun: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फिल्म सिटी बनाने के ऐलान के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी इस दिशा में कदम आगे बढ़ाती हुई नजर आ रही है। उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य और फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से अनुकूल माहौल को देखते हुए राज्य सरकार ने फिल्म सिटी के लिए उपयुक्त जगह तलाशनी शुरू कर दी है। वहीं उत्तराखंड में आज फिल्म सिटी बनाने को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित सभागार में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने सूचना विभाग कि समीक्षा बैठक ली। इसी के साथ इस बैठक में उन्होंने कहा की उत्तराखंड में फिल्म सिटी के लिए भूमि का चयन कर लिया जाए। उन्होंने कहा की फिल्मी प्रोडक्शन से संबंधित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
यह भी पढ़ें: Income from scrap: दफ्तर का कूड़ा बेच सरकारी खजाने में जमा कराए 62 करोड़ रुपये
राज्य की फिल्म, भाषा, बोली पर सब्सिडी योजना
इसी के साथ अभिनव कुमार ने निर्देश देते हुए कहा की राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर उसकी शाखा के रूप में फिल्म प्रशिक्षण केंद्र उत्तराखंड राज्य में भी खोला जाए। वहीं कुमार ने कहा कि पर्वतीय एवं सीमान्त क्षेत्रों में मोबाइल थिएटर के लिए सब्सिडी देने की योजना बनाई जाए। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड राज्य की बोली-भाषा पर आधारित किसी फिल्म का चयन यदि राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल के लिए होता है तो प्रोत्साहन के लिए विशेष सब्सिडी योजना बनाई जाए। हालांकि उन्होंने उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में फिल्म एवं फिल्म निर्माण की विधा से संबंधित कोर्स भी पढ़ाने के लिए निर्देश दिए है।
वहीं उत्तराखंड पिछले कुछ वर्षों के दौरान फिल्मकारों के पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। इसी के साथ वहां पर शूटिंग के अनुकूल वातावरण और सुविधाओं की उपलब्धता के कारण फिल्मकारों ने उत्तराखंड में रुचि दिखाई है। 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में पहली दफा शामिल की गई श्रेणी मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार उत्तराखंड को मिलना इसकी पुष्टि करता है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने किया देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है