Advertisement

PM मोदी ने किया देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है

Pm Modi in Deoghar
Share
Advertisement

झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देवघर (Deoghar) में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम (Pm Modi in Deoghar) ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं।

Advertisement

PM मोदी ने किया देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन

संबोधन के दौरान PM ने (Pm Modi in Deoghar) कहा इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोजगार-स्वरोजगार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया। कनेक्टिविटी के साथ-साथ की आस्था और अध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं पर केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

आज झारखंड को मिल रहा है दूसरा एयरपोर्ट

पीएम मोदी (Pm Modi in Deoghar) बोले आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था। कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है। देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी। इससे बाबा के भक्तों को भी सहुलियत होगी।

Read Also:- Deoghar को मिला करोड़ों की परियोजनाओं का तोहफा, CM सोरेन बोले- आज देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन

बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को होगा सीधा लाभ

आगे उन्होनें कहा कि पिछले 8 वर्षों में highways, railways, airways, waterways, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। ये जो परियोनजाओं हैं ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा। यानी ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी। राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *