
Punjab : प्रवासी भारतीय (एन.आर.आई.) पंजाबी समुदाय के लिए सत्यापन प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी अगवाई में सितंबर 2024 में पूरे पंजाब में ई-सनद पोर्टल को सक्रिय किया है। इस पोर्टल के माध्यम से एन.आर.आई. पंजाबी अपने घर से ही अपने दस्तावेजों पर काउंटर-साइन के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जनवरी 2025 से अब तक इस पोर्टल पर काउंटर-साइन के लिए 6481 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
रोजाना लगभग 200 प्रवासी
प्रशासनिक सुधारों और प्रवासी भारतीयों के मामलों पर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि रोजाना लगभग 200 प्रवासी भारतीयों के आवेदन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेजे जाते हैं। इस पोर्टल के जरिए आवेदन की स्थिति को ट्रैक करना और उसका पता लगाना बहुत आसान हो जाता है जिससे प्रवासी भारतीयों का कीमती समय बचता है।
दस्तावेज प्राप्त करने की सुविधा
मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आगे बताया कि ई-सनद पोर्टल प्रवासी पंजाबी समुदाय को जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता देरी से जन्म एंट्री पुलिस क्लीयरेंस मेडिकल प्रमाण पत्र शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस मृत्यु प्रमाण पत्र विवाह- तलाक प्रमाण पत्र डिक्री गोद लेने संबंधी दस्तावेज हलफनामा फिंगरप्रिंट जैसे अनेक दस्तावेज प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें : सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा में 20 मेगावाट की और वृद्धि करने का लक्ष्य निर्धारित : अमन अरोड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप