बड़ी ख़बरराजनीति

महाकुंभ पर एक विशेष चर्चा की मांग रखी गई, सरकार द्वारा हमारी मांगों पर बुलडोजर चला दिया गया : गौरव गोगोई

Gaurav Gogoi Targeted : आज संसद में बजट सत्र का तीसरा दिन है। सत्र की शुरुआत से ही हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी सांसद मांग कर रहे हैं कि महाकुंभ में हुई घटना पर चर्चा हो। इसी पर ही पक्ष और विपक्ष के सांसदों की प्रतिक्रिया आ रही है। इसी कड़ी में गौरव गोगोई ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार से यह सलाह आती है कि हम राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलें।

https://twitter.com/AHindinews/status/1886315619848708137

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर कहा, लोक सभा में सभी विपक्षी दलों की एक ही मांग थी कि महाकुंभ में जिन लोगों की मृत्यु हुई है। उसके लिए सरकार की जवाबदेही है। आज हमने महाकुंभ को लेकर एक विशेष चर्चा की मांग रखी, लेकिन सरकार द्वारा हमारी मांगों पर बुलडोजर चला दिया गया। बार-बार सरकार से यह सलाह आती है कि हम राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलें। ऐसी सनातन विरोधी राजनीति को हिन्दुस्तान कभी नहीं सहेगा। हम लोगों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : आरजेडी सांसद से रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, रिमांड पर ले सकती है पटना पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button