मेरठ : रिटायर्ड फौजी को आया गुस्सा, कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल

Meerut News

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात फायरिंग से सनसनी फैल गई. यहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की ख़बर है. वहीं सूचना पर मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

नेशनल हाइवे-58 पर पल्लवपुरम इलाके की घटना

घटना नेशनल हाइवे-58 पर पल्लवपुरम इलाके की है.बताया गया कि यहां पर अपनी कार से एक रिटायर्ड फौजी आ रहा था. तभी एक डिलिवरी बॉय बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई. इसके बाद फौजी बाइक सवार को डांटने लगा. यह देख वहां से गुजर रही एक मिनी टूरिस्ट बस में सवार लोगों ने जब यह सब देखा तो बस भी वहां रोकी गई. बस में सवार लोग फौजी को समझाते हुए बाइक सवार का पक्ष लेने लगे.

पांच राउंड फायरिंग

फिर क्या था फौजी भड़क गया और उसके सिर पर खून सवार हो गया. उसने आव देखा न ताव और बस पर फायरिंग कर दी. बताया गया कि फौजी ने पांच राउंड फायरिंग की. इसमें एक बस सवार को गोली लग गई. गोली लगने से बस में सवार एक कॉलेज छात्र घायल भी हुआ है. घटना नेशनल हाइवे-58 पर पल्लवपुरम इलाके की है.

हाइवे पर भगदड़ जैसा माहौल

फायरिंग से हाइवे पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पल्लवपुरम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फौजी नितिन सिरोही को हिरासत में ले लिया. डिप्टी एसपी शुचिता सिंह के अनुसार सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सरकारी पिस्टल को भी कब्जे में लिया है. घायल छात्र हर्ष का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. छात्र खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें : यूके संसद में रचा इतिहास, पहली बार सिख सांसद का चित्र ब्रिटिश राजा-रानियों के चित्रों के साथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप