 
Manipur News: मणिपुर में NPP ने BJP सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। साथ ही BJP पर हालात पर काबू नहीं कर पाने का आरोप भी लगाया है। मणिपुर में हिंसा के बाद सियासी संकट भी बढ़ता ही जा रहा है। आज अमित शाह मणिपुर को लेकर बड़ी बैठक करने वाले हैं।
मणिपुर में हो रही हिंसा की वजह से गृह मंत्री अमित शाह की महाराष्ट्र चुनावी रैलियां रद्द कर दी गई। आज अमित शाह मणिपुर को लेकर बड़ी बैठक करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अमित शाह इस बैठक में मणिपुर के हालात को नियंत्रण में करने को लेकर बात करेंगे।
BJP का मणिपुर में बहुमत
विपक्ष ने मणुपिर को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। मणिपुर में NPP ने BJP सरकार से समर्थन वापस ले लिया और कहा कि सीएम एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में मणिपुर सरकार राज्य में जातीय हिंसा को नियंत्रित करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह से विफल रही है। मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने तत्काल प्रभाव से मणिपुर में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला लिया है।
NPP के समर्थन वापस लेने से BJP पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि BJP के पास मणिपुर में अपना बहुमत है। 2022 के चुनाव में बीजेपी ने 60 में से 32 सीटों पर बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। वहीं, NPP ने 7 सीटें और JDU ने 6 सीटें जीती थीं।
पीएम मोदी क्या कर रहे हैं?
मणिपुर हिंसे को लेकर कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी अद्धयक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर के लोग महीनों से परेशान हैं और पीएम मोदी क्या कर रहे हैं? देश विदेश खूम रहे हैं, महाराष्ट्र जा रहे हैं और झारखंड भी, मगर मणिपुर जाने का समय नहीं है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मणिपुर में आपकी डबल इंजन सरकार है। न मणिपुर एक है, न मणिपुर सेफ है। मई 2023 से यह अकल्पनीय दर्द, विभाजन और बढ़ती हिंसा से गुजर रहे हैं, जिसने इसके लोगों का भविष्य नष्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने नाइजीरिया में दिया न्योता, कहा ‘आप सब अपने परिवार के साथ महाकुंभ में आइए’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
 









