कांग्रेस नेताओं के बयान से नाराज चुनाव आयोग, खड़गे को पत्र लिख जताई आपत्ति

Election Commission

Election Commission

Share

हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने पर कांग्रेस नेताओं की तरफ से जमकर बयानबाजी की गई। नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार बता दिया था। इसको लेकर चुनाव आयोग ने आपत्ति दर्ज कराई है और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दिया है।

चुनाव आयोग ने खड़गे को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि पार्टी के नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा की ऐसी टिप्पणियां वैधानिक और नियामक चुनावी ढांचे के अनुसार लोगों की इच्छा को अलोकतांत्रिक तरीके से खारिज करने जैसी हैं।

पत्र में आयोग ने कहा कि उसने खड़गे और राहुल गांधी के बयानों पर भी गौर किया है, जिनमें हरियाणा के नतीजों को अनपेक्षित बताया गया है। पार्टी ने इसका विश्लेषण करने और अपनी शिकायतों के साथ निर्वाचन आयोग से संपर्क करने का प्रस्ताव रखा है। आयोग ने कहा कि कांग्रेस के 12 सदस्यीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल की ओर से बैठक के लिए उससे समय मांगा गया है जिसमें परिणाम को अस्वीकार्य बताने वाले लोग भी शामिल हैं।

हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार बनी सरकार

बता दें हरियाणा में बीजेपी ने अपना अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया और बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीती हैं और कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं और कांग्रेस लगातार तीसरी बार हरियाणा के चुनावों में हारी है।

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा ने ED की नोटिस को दी चुनौती, बॉम्बे हाई कोर्ट का किया रुख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप