
Emergency Movie : अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ को केन्द्रीय फिल्म प्रमारण बोर्ड (सीबीएफसी) ने यू/ए प्रमाणपत्र देने की मंजूरी दे दी है। पहले ये फिल्म 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी, मगर सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से फिल्म रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ा। इमरजेंसी को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन सहित कई कलाकार अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
बदलाव के बाद मिली मंजूरी
इस फिल्म में 13 बदलाव किए गए। ये ऐसी सीन से संबंधित है जिन्हें सिख समुहों ने अपने समुदाय और आस्था को गलत तरीके से पेश के लिए आपत्तिजनक पाया था। मीडिया संस्थान के अनुसार, कुछ समूह ऐसे थे जो भिंडरावाले को संत कहने पर आपत्ति जता रहे थे। वहीं कुछ लोगों का आरोप था कि उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इस लिए उनका नाम और संत के रूप में उनका उल्लेख कुछ सीन्स से हटाने का अनुरोध किया गया।

सीबीएफसी ने की संशोधन समिति ने सिख समूहों द्वारा की मांगों के मद्देनजर पूरी फिल्म की जांच की। बोर्ड ने फिल्म की शुरूआत में एक डिस्क्लेमर ऐड करने के लिए कहा, जिसमें कहा गया कि फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और यह एक नाटकीय परिर्वतन है। साथ ही सेंसर बोर्ड चाहता है कि फिल्म निर्माता फिल्म में इस्तेमाल की जा रही वास्विक फुटेज के लिए, स्टेटिक मैसेज डालें।
रिलीज से पहले हैन की मांग
बता दें,फिल्म की रिलीज 6 सितम्बर को होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही इसके बैन होने की मांग उठने लगी थी। पंजाब, तेलंगाना, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी। उनका कहना है कि फिल्म में उनके समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है और इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है।
यह भी पढ़े : Uttarakhand : सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश… दबाव में मुख्यमंत्री ने दिया आदेश: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप