Uttar Pradeshक्राइम

UP : पिज्जा पार्टी की चाहत में नाबालिगों ने रच दी अपहरण की झूठी कहानी

Fake story of Kidnapping : यूपी के गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां तीन नाबालिगों ने मिलकर अपहरण की ऐसी झूठी कहानी गढ़ी कि एक बारगी तो घर वालों को विश्वास हो गया. वक्त रहते पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया. मामले की सच्चाई जान सभी हैरान है. दरअसल पिज्जा खाने की चाहत में नाबालिगों ने यह कहानी रची थी.

गोरखपुर का मामला

मामला गोरखपुर के सहजनवा का है. यहां तीन नाबालिगों सोनू(13), मोनू(15) और रानू(16) (तीनों के नाम बदले हुए हैं) ने यह कहानी रची. दरअसल सोनू ने बताया कि उसका बुआ का बेटा मोनू पहले अपनी मां के पास नोएडा रहता था. वह वहां सातवीं क्लास तक पढ़ा और इसके बाद उससे पापा विदेश चले गए तो वह यहां आ गया. वहीं रानू इन दोनों का दोस्त है.

पैसे की जुगाड़ करने को रची कहानी

सोनू ने बताया कि मोनू को पिज्जा बर्गर खाने का शौक है. ये लोग आए दिन अपने दोस्तों के साथ पिज्जा बर्गर की पार्टी करते हैं. कुछ दिनों से इनके पास इन्हें खाने के पैसे नहीं थे तो ये लोग किस तरह पैसे की जुगाड़ की जाए इसमें लगे थे.

ऐसे की रकम मांगने की प्लानिंग

बताया गया कि सोनू के पिता ने अभी हाल ही में एक जमीन बेची है. जिसकी कीमत उन्हें ढाई लाख रुपये मिली है. मोनू ने बताया कि हम लोगों ने अंदाजा लगाया कि ढाई लाख जमीन बेचने पर मिले हैं और घर पर लगभग दस हजार रुपये तो पड़े ही होंगे. ऐसे में हमने फिरौती की रकम भी 2.60 लाख मांगने का प्लान बना लिया.

पहले से ही करते रहे तैयारी

योजना के अनुसार एक रोज रानू बाइक से सोनू और मोनू को बाइक पर बैठाकर जीरो पॉइंट कालेसर चला गया. इसके बाद वालों को सूचना दी कि सोनू का अपहरण हो गया है. बताया गया कि सोनू के पापा कीपैड फोन का का यूज करते हैं. इसलिए इन्होंने पहले ही पिता के मोबाइल पर व्हाट्सअप चलाने के लिए एक रजिस्ट्रेशन कोड का मैसेज भेजा. उस मैसेज का ओटीपी नोट कर किसी अन्य मोबाइल में व्हाट्सएप भी चालू कर लिया था.

घर वालों को बताई यह कहानी

इस फोन से मोनू ने अपनी मां (सोनू की बुआ) को फोन करके बताया कि कुछ लोग गाड़ी में बैठाकर सोनू का अपहरण करके उसे ले गए हैं. इसके बाद किडनैपर बनकर मोनू ने सोनू की बात घर वालों से करवाई. सोनू घर वालों को बताने लगा कि इन्होंने दादी की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए कार में बैठाया फिर मुंह पर नशे का रूमाल रखकर बेहोश कर दिया. इस दौरान 2.60 लाख रुपये फिरौती की रकम भी मांगी गई.

पुलिस ने किया बरामद

घटना सुन घर वालों के होश उड़ गए. मामले को सच जानकर उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. अब पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने घेरबंदी की और तीनों को कलेसर के पास से बरामद कर लिया. जब पुलिस ने तीनों से मामले की पूछताछ की तो तीनों ने सच उगल दिया. इसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई. एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि किशोरों ने ही यह झूठी कहानी गढ़ी थी. साइवर पुलिस. सहजनवा पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले का खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़ें : Kanpur : एक बार फिर ट्रेन डिरेल की साजिश, पटरी पर रखा सिलेंडर, लोको पायटल की सतर्कता से टला हादसा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button