Chhattisgarh News : दो दिन से था परेशान, फांसी लगाकर दी जान

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Share

Chhattisgarh News : घर के एक कमरे में म्यार पर लटका हुआ मिला युवक का शव। मां काम से गई थी बाहर। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोरबा जिले के बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदरापारा में रहने वाले एक युवक का अपने कमरे में शव लटका हुआ मिला है। मृतक का नाम मंथन गुप्ता बताया जा रहा है। 22 वर्षीय मंथन अपनी मां और छोटे भाई के साथ बालको में रहते था। उसके पिता असकी छोटी बहन के साथ बिलासपुर में रहते हैं। वह तीनों बच्चों में सबसे बड़ा था।

मंथन ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। इस हादसे के दौरान मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी और छोटा भाई भी घर में नहीं था। बालको थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरी कर दी है।

पिता से हुई थी बात

मृतक के पिता संतोष गुप्ता ने बताया कि वह अपने बड़े बेटे को दो दिन से फोन कर रहे थे। मगर, फोन बंद आने के कारण बात नहीं हो पा रही थी। जब उन्होंने मृतक की मां से पूछा तो मां ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से परेशान है, लेकिन परेशानी की वजह नहीं बता रहा है। शनिवार की रात जब उनकी मंथन से बात हुई थी। उस दौरान मंथन ने बताया था कि उसे कोई परेशानी नहीं है। जिसके बाद चार्ज नहीं होने के कारण मोबाइल बंद हो गया था। अगली सुबह उन्हें अपने बेटे की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंथन ने ऐसा क्यों किया यह वो समझ नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Kanpur Dehat : गद्दा फैक्ट्री में लगी आग, रो-रो कर मृतकों के परिजनों का बुरा हाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप