UP : बेखौफ बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम, 2.28 लाख रुपये लूटे

घटना की जानकारी देता पीड़ित केंद्र संचालक
Robbery in Gazipur : उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने इस दौरान हथियारों के बल पर लाखों की लूट की और फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
गाजीपुर में हुई वारदात
खबर उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से है। जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक ग्राहक सेवा केंद्र से 2.28 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के सौना मोड़ की है।
बाइक सवार दो बदमाशों ने की वारदात
जहां बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को तमंचे की बट से मार कर घायल कर दिया और भाग निकले। लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश मे जुटी हुई है।
तमंचे की बट मारकर केंद्र संचालक को भी किया घायल
बताया जा रहा है कि खानपुर क्षेत्र के सौना मोड़ पर कमलेश यादव ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश उसके केंद्र पर आए और रुपये से भरा बैग लूट कर भागने लगे। केंद्र संचालक ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट से मारकर उसे घायल कर दिया और फरार हो गए।
रिपोर्टः अभिषेक सिंह, संवाददाता, गाजीपुर, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : अपनी ही पार्टी के सांसद पर विधायक गोपाल मंडल का तीखा प्रहार, बोले… करते थे अफीम की खेती, चुराते थे बिजली के तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप