Hero Glamour : नए फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानिए कीमत

hero glamour 2024
Share

Hero कंपनी ने अपने customers के लिए नया Modal Hero Glamour को नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है. अगर आप Bike खरीदने की सोच रहें है. तोआप इस Bike को List में रख सकते है. इस नई हीरो बाइक को दो नए कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है. आइए जानते है इसके नए फीचर्स के बारे में।

फीचर्स

Hero की ये बाइक आपको अब नए कलर्स और नए फीचर्स के साथ मिलेगी. इसमें 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 7500rpm पर 10.72bhp की Power और 6000rpm पर 10.6Nm Torque Generate करता है. ये बाइक 5 Speed Gearbox , Front Telescopic Fork और Dual Rear Shocks के साथ आती है. इस बाइक के Base Variant में दोनों पहिये ड्रम ब्रेक्स के साथ आते हैं तो वहीं टॉप वेरिएंट में फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.

जानिए कीमत

इस बाइक के दो वेरिएंट्स हैं, ड्रम वेरिएंट की कीमत 83 हजार 598 रुपये है, ये दाम इस बाइक के base modal का है. वहीं, इस बाइक के Top Modal में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. और इस वेरिएंट के लिए आप लोगों को 87 हजार 598 रुपये खर्च करने होंगे. इस बाइक को Candy Blazing Red, Black Techno Blue, Black Sports Red और Metallic Silver में खरीद सकते हैं. इस Price Range में हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक Honda Shine 125 को टक्कर देगी. होंडा शाइन 125 के दो वेरिएंट्स हैं, ड्रम वेरिएंट की कीमत 80,250 रुपये और डिस्क वेरिएंट (एक्स-शोरूम) की कीमत 84,250 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Pakistan : कंगाल पाकिस्तान में गाड़ियों के Rate हुए High, इतने में मिल रही है गाड़ी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *