Mallikarjun Kharge : अब और नहीं जीना चाहते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे , संसद में क्यों कही उन्होंने ऐसी बात ?

Share

Mallikarjun Kharge : संसद का मानसून सत्र जारी है और सभी सांसद सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच बहस भी देखने को मिली। वहीं 31 जुलाई यानी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अलग रुप देखने को मिला। अपनी बात रखते हुए वो भावुक हो गए। दरअसल भाजपा सांसद धनश्याम तिवारी के बयान से खड़गे आहत हैं। उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से घनश्याय तिवारी द्वारा उनके ऊपर की गई टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटाने की मांग की है।

क्या बोले थे घनश्याम तिवारी ?

दरअसल भाजपा सांसद घनश्याम तिवारी ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा था कि उनका नाम मल्लिकार्जुन खड़गे है, जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। तिवारी के इस बयान से खड़गे खफा हो गए। इसपर खड़गे ने कहा कि उनके माता – पिता ने सोच समझकर ही नाम रखा है। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते की घनश्याम तिवारी ने ऐसा क्यों कहा है।

संसद में खड़गे हुए भावुक

राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए खड़गे भावुक हो गए और उनका गला भर गया। उन्होंने कहा कि सभापति जी इस माहौल में मैं और जिंदा नहीं रहना चाहता। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप अभी और जिएंगे , आप इससे भी आगे जाएंगे। वहीं खड़गे ने आगे कहा कि मेरे ऊपर परिवारवाद का आरोप लगया लेकिन मैं अपने परिवार से अकेला राजनीति में आया हूं। मुझे पता नहीं इन्हें दिक्कत क्या है ?

Punjab: गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के नए राज्यपाल के रूप में ली शपथ, सीएम मान रहे मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें