Motihari : तीन पंखे और चार बल्ब, लाखों में आया बिजली बिल, देखकर उड़े घर वालों के होश

Viral Electricity bill in Motihari

Viral Electricity bill in Motihari

Share

Viral Electricity bill in Motihari :  बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग और सरकार कई तरीके अपनाती है. ऐसे में अब बिजली चोरी पर अंकुश के लिए विभाग की ओर से कई जगह स्मार्ट मीटर भी लगवाए गए हैं. इन स्मार्ट मीटर्स से चोरी किस हद तक रूकी है यह तो विभाग ही बता सकता है. लेकिन यह मीटर्स उपभोक्ताओं के लिए उनका चैन चुराने का सबब जरूर बन गए हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी में देखने को मिला है. यहां एक उपभोक्ता के घर का बिजली बिल साढ़े चार लाख से भी ज्यादा आया है. उपभोक्ता के यहां मीटर लगे अभी चार महीने ही हुए हैं.

मोतिहारी के चंद्रहिया के बाला राय के घर पर चार माह पहले बिजली का कनेक्शन लगा. उसका बिजली का बिल चार लाख नवासी हजार आठ सौ तिरानवे रुपए आया है। परिवार वालों का कहना है कि यह बिल देख एक बार को तो वो चौंक गए. उनके दो कमरे के मकान में तीन पंखे और चार बल्ब लगे हैं. ऐसे में इतना बिल देख वो परेशान हैं.

घर वालों का कहना है कि वो विभागीय दफ्तर के चक्कर लगा लगा कर परेशान हैं. पर परेशानी का कोई हल नहीं निकल रहा. इतना ही नहीं विभाग ने बिल को ठीक कराने की बजाय इस बिल को जमा न करने के नाम पर उनके घर का विद्युत कनेक्शन भी काट दिया. बाला राय का कहना है कि आखिर इतनी भीषण उमस भरी गर्मी में हम लोग कैसे रहें. बिना बिजली के रहने में परिवारीजनों को काफी दिक्कत आ रही है. मामला मोतिहारी में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इन स्मार्ट मीटर्स के सवाल खड़े कर रहे हैं.

वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पहले तो इस संबंध में पूछे गए सवालों से बचते नजर आए. बाद में कहा कि बिल में तत्काल सुधार करवाया जाएगा. वहीं उपभोक्ता के अनुसार उसको बिल में सुधार की अभी कोई जानकारी नहीं है।

रिपोर्ट : प्रशांत कुमार, संवाददाता, मोतिहारी, बिहार

यह भी पढ़ें : Punjab: पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अध्यापक की ओर से बच्चों को पीटने के मामले में लिया स्वतः संज्ञान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप