Odisha: जगन्नाथ रथ यात्रा में मची भगदड़ में एक श्रद्धालु की मौत, 400 लोग घायल, CM माझी ने मुआवजे का किया एलान

Odisha: जगन्नाथ रथ यात्रा में मची भगदड़ में एक श्रद्धालु की मौत, 400 लोग घायल, CM माझी ने मुआवजे का किया एलान
Odisha: उड़िसा के पुरी में रविवार को जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रथयात्रा में भगवान बलभद्र का रथ खींचने के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि लगभग 400 श्रद्धालु घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, भगवान जगन्नाथ के रथ को चलाया जा रहा था इसी दौरान श्रद्धालु आपस में खींच तान करने लगे जिसके चलते भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. फिलहाल हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है.
भगदड़ में 400 लोग हुए घायल
बता दें कि बीते दिन रविवार को हर साल की तरह ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है. जिसमें शामिल होने के लिए इस वर्ष भी देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. रथयात्रा के दौरान तीनों रथों के आस-पास भारी संख्या में श्रद्धालु रथ खींचने में जुट गए. देर शाम प्रभु जगन्नाथ जी के नंदीघोष रथ को खींचने के दौरान अचानक भगदड़ मच गई और लगभग 400 लोग घायल हो गए, जबकि बलभद्र जी के रथ के नीचे आने से एक श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई.
CM माझी ने मुआवजे का किया एलान
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी में रथ खींचने के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की। पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगवान बलभद्र के तालध्वज रथ को खींचने के दौरान दम घुटने से एक श्रद्धालु की दुखद मृत्यु हो गई। हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Earthquake: भूकंप के तेज झटको से हिली उत्तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप