Delhi – NCR RAIN : दिल्ली – एनसीआर में हुई भारी बारिश, सड़कों पर लगा जाम, जलभराव में फंसे लोग

Delhi – NCR RAIN : दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश हुई है। शुक्रवार की सुबह भारी बारिश देखने को मिली। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई। साथ ही जलभराव भी देखने को मिला। जिसकी वजह से सकड़ों पर जाम भी लग गया। अगले दो से तीन दिन ऐसा मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है। इसमें दिल्ली , गाजियाबाद, नोएडा आदि शामिल है। मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश होने की संभावना जताई। इसके साथ ही तेज हवा भी चलेगी।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, 28 जून को तेज हवा और आंधी चलने की संभावना है। 28 , 29 और 30 जून को भारी बारिश हो सकती है। जैसा की गुरुवार की सुबह देखने को मिला वहीं शुक्रवार की सुबह भी भारी बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी की बात करें तो सुबह बारिश देखने को मिली। 5.2 मिलीमीटर की बारिश दर्ज हुई। अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। भारी बारिश की वजह से ट्रेफिक जाम की समस्या नजर आई। जगह – जगह जलभराव भी देखने को मिला। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी गई।
BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी AIIMS से हुए डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती
JHindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप