Jharkhand : प्राइवेट गार्ड की नौकरी करने वाला पिता न दिला सका महंगा मोबाइल, बेटे ने कर ली खुदकुशी

फाइल फोटो
Suicide in Dumka: दुमका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां गार्ड की नौकरी कर रहे पिता से एक बेटे ने जब महंगे फोन की डिमांड की तो पिता इसको पूरा करने में असमर्थ रहे, जिसके बाद बेटे ने खौफनाक कदम उठा लिया.
वर्षो से हम लोग पढ़ते और सुनते आ रहे है कि भोजन, वस्त्र और आवास मूलभूत आवश्यकता है. युवा पीढ़ी की लेटेस्ट मोबाइल फोन के प्रति दीवानगी कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है. महंगे और एंड्राइड फ़ोन और आई फ़ोन की चाहत युवाओं को न केवल अपराध के दलदल में धकेल रहा है बल्कि चाहत पूरी नहीं होने पर युवा अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर रहे हैं.
दुमका के दुधानी मुहल्ला में ऐसा ही हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है.रविवार की रात अमन सिंह नामक युवक ने यहां फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. दरअसल अमन अपने पिता से महंगे मोबाइल की मांग कर रहा था.इस बात को लेकर रविवार रात अमन का अपने परिवार वालों से विवाद भी हुआ था.आवेश में आकर अमन अपने कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया. परिवार वालों को शक होने पर दरवाजा तोड़कर अमन को लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा.
अमन 2 भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. अमन के पिता एक वाहन के शोरूम में गार्ड के रूप में कार्य करते हुए किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे थे.
रिपोर्टः सुतिब्रो गोस्वामी, संवाददाता, दुमका, झारखंड
यह भी पढ़ें: Lucknow: PM मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ की संकल्पनाः CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप