Elections 2024: PM मोदी का राजस्थान दौरा आज, इन सीटों पर करेंगे चुनावी रैली

Share

Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज राजस्थान का दौरा करेंगे. जहां पर वह ग्रामीण लोकसभा सीट के कोटपूतली से राजस्थान में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी की यह पहली चुनावी सभा होगी. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन राजस्थान में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

कोटपूतली में जनसभा को करेंगे संबोधित

बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह करीब 2:35 पर हेलिकॉप्टर से कोटपूतली के लिए रवाना होंगे. जहां पर पीएम मोदी दोपहर करीब 2:45 बजे कोटपूतली के मोलाहेड़ा स्थित एकलव्य डेंटल कॉलेज के पास सभा को संबोधित करेंगे.

5 अप्रैल को चुरू में जनसभा को करेंगे संबोधित

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान के चुरू से राहुल कस्वां को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं बीजेपी ने देवेंद्र झाझरिया को उम्मीदवार बनाया है. दवेंद्र झाझरिया पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने राहुल कस्वां की बड़ी चुनौती है. ऐसे में पीएम मोदी खुद दवेंद्र झाझरिया को सपोर्ट करने चूरू पहुंचेंगे. 5 अप्रैल को चूरू में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.

Elections 2024: 6 अप्रैल को नागौर में करेंगे चुनावी सभा

राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने इस बार हनुमान बेनीवाल को बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. ऐसे में पीएम मोदी ज्योति मिर्धा को सपोर्ट करने 6 अप्रैल को यहां पहुंचेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इन तीन लोकसभा सीटों के अलावा भी कुछ सीटों पर चुनावी सभा करेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi आज रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप