Kota Incident: करेंट की चपेट में आए बच्चों को किया गया जयपुर शिफ्ट, CM ने जांच के लिए बनाई कमेटी

Kota Incident: करेंट की चपेट में आए बच्चों किया गया जयपुर शिफ्ट, CM ने जांच के लिए बनाई कमेटी

Share

Kota Incident: राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को शिव बारात के दौरान करेंट की चपेट में आने से 16 बच्चे झुलस गए थे. वहीं आज करेंट की चपेट में आए 16 बच्चों में से 5 बच्चों को देर रात जयपुर शिफ्ट कर दिया गया. इन सभी बच्चों की हालत गंभीर है. सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे में घायल हुए सभी बच्चों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपल्बध कराने के लिए निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने घटना की जांच के लिए कमेटी भी बनाई है.

करेंट लगने से 16 बच्चे झुलसे

बता दें कि कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सगतपुरा इलाके में शिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकाली जा रही थी. बारात में कई बच्चे धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे. इस दौरान एक झंडा बिजली की हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया. जिसके कारण यह दुर्घटना हो गई. घटना के बाद अचानक अफरा तफरी मच गई. वहीं करेंट के चपेट में आने से 16 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद सभी घायल हुए बच्चों को एमबीबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जिसमें से एक बच्चा 100 प्रतिशत झुलस गया. वहीं अन्य 5 बच्चे 50 प्रतिशत तक झुलस गए थे, लेकिन उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें देर रात जयपुर शिफ्ट किया गया.

ये भी पढ़ें- Kota News: कोटा में शिव बारात में फैला करंट, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 18 से ज्यादा बच्चे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

अन्य खबरें