
Bihar News: खगड़िया जिले में शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब जिले के चौथम थाना क्षेत्र स्थित सोनबरसा घाट डूंगरी पुल के पास से दो बाइक गुजर रहे थे. इस दौरान दोनों बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक की टंकी से पेट्रोल का रिसाव होने लगा जिससे दोनों गाड़ी में आग लगी गई.
दंपत्ती को जिंदा जलने से बचा लिया
इस भीषण सड़क हादसे के बाद बाइक सवार और दंपती सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए. वहीं बाइक से लगी आग को देखकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद किसी तरह दंपती को जिंदा जलने से बचा लिया. लेकिन, बाइक सवार व्यक्ति को नहीं बचा पाए.
Bihar News: स्थानीय लोगों ने कही ये बात
आसपास के लोगों का कहना है कि हादसे के बाद बाइक सवार युवक का हाथ बाइक में फंस गया था. जिसके कारण वह नहीं निकल पाया और आग की चपेट में आ गया. वहीं आग के चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
तेल रिसाव होने से बाइक में लगी आग
जिले में हुई इस भीषण सड़क हादसे के सम्बन्ध में चौथम थाना अध्यक्ष सत्वर्त सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात थाना क्षेत्र के डुमरी पुल के समीप यह सड़क दुर्घटना हुई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दो बाइक के आपस में टकरा गई जिसके कारण बाइक से तेल रिसाव होने लगा और बाइक में आग लग गई. जिसमें चौथम थाना क्षेत्र स्थित काठमरा निवासी कुशो सदा के पुत्र शंकर सदा की आग से जलने के कारण मौत हो गई है. और वहीं दूसरी बाइक पर सवार पवन पंडित और उनकी पत्नी रेशम पंडित आग से झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पाताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Bareilly News: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, CM योगी संग 10 हजार लोग एक साथ बजाएंगे डमरू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप