Bihar

Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार के 73वें जन्मदिन पर PM मोदी ने दी बधाई

Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 73 वां जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए सीएम नीतीश कुमार को खास अंदाज में बधाई दी.

Nitish Kumar Birthday: प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं. लोगों की सेवा उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.

गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें.

जेडीयू ने भी दी बधाई

वहीं सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर जेडीयू ने भी अपने एक्स हैंडल के जरिए उन्हें बधाई दी है. जेडीयू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि न्या के साथ विकास’ को पूर्णतः परिभाषित करने वाले बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री ‘विकास पुरुष’ नीतीश कुमार जी को जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें- PM Modi: PM मोदी का आज झारखंड दौरा, धनबाद में उर्वरक फैक्ट्री का करेंगे उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button