Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार शीतकाल में भी चलेगी चार धाम यात्रा

Uttarakhand: उत्तराखंड में पहली बार शीतकाल में भी चारधाम यात्रा होने जा रही है। Uttarakhand सप्त दिवसीय शीतकालीन तीर्थ यात्रा की जल्द ही शुरूआत होने जा रही है। इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) से सोमवार (25 दिसंबर) को मुलाकात कर ज्योतिर्मठ के एक प्रतिनिधि मंडल ने आमंत्रण पत्र भी दिया है।

देवभूमि में चारधाम यात्रा तो होती ही है लेकिन इस बार इतिहास में पहली बार शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। बता दें कि ठंड के मौसम में चार धाम यात्रा के मिथक को तोड़ने की पहल ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य ने की है। 27 दिसंबर से शीतकालीन चारधाम यात्रा का श्री गणेश किया जाएगा। ये यात्रा 27 दिसंबर से शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: CM धामी ने किया रोड शो, 415 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का किया शिलान्यास

बता दें कि 28 और 29 दिसंबर को यात्रा उत्तरकाशी पहुंचेगी, 30 दिसंबर को भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा स्थली ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी, 31 दिसंबर को बद्रीकाश्रम हिमालय पहुंचेगी, एक जनवरी को ज्योतिर्मठ और दो जनवरी को हरिद्वार में रात्रि-विश्राम करेंगे। इसके पीछे की वजह शीतकाल चार धाम यात्रा को बढ़ावा देना बताया जा रहा है।

इसकी जानकारी खुद बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दी और कहा कि मुख्यमंत्री ने भी इस बात को कहा है। अ जेंद्र अजय ने कहा कि इसकी तैयार में सरकार और बीकेटीसी जुट गया है।

(देहरादून से दीपिका भंडारी की रिपोर्ट)

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button