Parliament के बाहर धुआँ उड़ाने वाली महिला और उसके साथी के बारे में Delhi Police ने दी ये जानकारी

Lok Sabha Security Breach (1)

संसद भवन परिसर के बाहर उड़ता हुआ धुआँ PC: ANI

Share

Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को संसद भवन परिसर के बाहर रंगीन धुआँ उड़ाने वाली महिला नीलम और उसके साथी से जुड़ी जानकारी साझा की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के बाहर दो प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों में एक महिला और पुरुष शामिल हैं.

पुलिस ने बताया है कि ये लोग रंग-बिरंगा धुआँ छोड़ने वाली सामग्री के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो भी वायरल हैं. ये वीडियो दिल्ली पुलिस के उन्हें पकड़ने से पहले के हैं. इन वीडियो में वो महिला ‘संविधान बचाओ और तानाशाही ख़त्म’ करो जैसे नारे लगाती दिख रही हैं.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ‘शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दो लोग नीलम और अमोल संसद भवन परिसर के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा रहे थे. उनके पास किसी तरह का बैग या पहचानपत्र नहीं था. उनका दावा है कि वे खुद संसद परिसर पहुंचे. लेकिन उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़े होने से इनकार किया है.’

पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: लोकसभा में दर्शकदीर्घा से कूदे शख्स को पकड़ने वाले MP ने क्या बताया