खेल

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. बता दें कि केरल के एक व्यक्ति ने उन पर 18.70 की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. उनके अलावा दो अन्य व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है.

केरल के कन्नूर का मामला

केरल के कन्नूर जिले के चूंडा के रहने वाले सरीश गोपालन ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. इसमें राजीव कुमार और वेंकटेश कनी को आरोपी बनाया गया है.

कन्नूर में एक क्रिकेट एकेडमी के नाम लिए पैसे

“शिकायतकर्ता के मुताबिक 25 अप्रैल 2019 से लेकर कई बार कई बार उनसे 18.70 लाख रुपए लिए गए और ये दावा किया गया कि वे लोग कन्नूर में एक क्रिकेट एकेडमी बनाएंगे, जिसमें गेंदबाज एस श्रीसंत की भी हिस्सेदारी है. गोपालन का कहना है कि उन्हें भी इस एकेडमी में भागीदार बनाने के लिए कहा गया और इसी के आधार पर ही उन्होंने पैसे दिए.”

आईपीएल की धारा 420 के तहत केस दर्ज

बता दें कि श्रीसंत को तीसरा आरोपी बनाया गया है और इन तीनों लोगों के खिलाफ आईपीएल की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पूर्व क्रिकेटर की इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं.इस पूरे मामले को लेकर अभी ये साफ नहीं हो सका है कि क्या इसमें श्रीसंत सक्रिय रूप से शामिल हैं या फिर दो अन्य आरोपियों ने ही उनका नाम लेकर केरल के व्यक्ति को अपने धोखाधड़ी के झांसे में लिया.

Related Articles

Back to top button