खेल

ODI वर्ल्ड कप के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 महामुकाबला शुरू

23 नवंबर से भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. हालांकि, इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा ब्रिगेड कंगारुओं का सामना करेगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 गुरुवार, 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यह मुकाबला डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-व्हिडीसीए क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम सात बजे से होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ का पारी का आगाज करना तय माना जा रहा है. इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा खेलते दिख सकते हैं. एशियन गेम्स में भी टॉप तीन में यही खिलाड़ी खेले थे.

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव का चार नंबर पर खेलना तय है. इसके बाद ईशान किशन या जितेश वर्मा खेलते दिख सकते हैं. इन दोनों में से किसी एक को विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालना है. छह नंबर पर रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका अदा करते दिखेंगे.

गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई स्पिन विभाग संभाल सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी कि जिम्मेदारी आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह के कंधो पर रह सकती है. हालांकि, टीम में प्रसिद्ध कृष्णा भी मौजूद हैं, लेकिन कप्तान सूर्या मुकेश को ही मौका दे सकते हैं.

Related Articles

Back to top button