जीतनराम मांझीः पीएम के सपोर्ट पर जीतन का आभार, करेंगे मौन प्रदर्शन

Jitanram to Modi

Jitanram to Modi

Share

Jitanram to Modi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर एक फिर जीतनराम मांझी ने अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर ध्यान देते हुए हमें अनुग्रहीत किया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी प्रकृति है। वहीं उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि वह मंगलवार यानि 14 नवंबर 2023 को इस मुद्दे के संबंध में सुबह 11:30 बजे पटना उच्च न्यायालय के निकट अंबेडकर स्मारक एक मौन प्रदर्शन करेंगे।

Jitanram to Modi: ‘नीतीश ने दलित समाज को अपमानित किया’

जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में उन्हें ही नहीं बल्कि दलित समाज को शर्मसार किया है। उन्होंने दलितों के साथ-साथ महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। वह बोले कि प्रधानमंत्री ने तेलंगाना और अन्य जगह अपने भाषण में इस मुद्दे को मेंशन किया, इससे हम लोग अनुग्रहीत हैं।

Jitanram to Modi:  ‘आमजन भी प्रधानमंत्री का आभारी’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदा, सर्वदा की भांति आज की घड़ी में भी इस मुद्दे को अहम समझ कर हमारा साथ दिया। नीतीश कुमार ने हमें प्रताड़ित किया है। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे को अहम समझकर दलितों को सम्मान दिया है। यह उनकी प्रकृति में समाहित है। उन्होंने कहा, नीतीश द्वारा पूर्व में अपमानित किए गए रामविलास पासवान के मुद्दे को भी उन्होंने उठाया। बिहार के सभी दलित, छात्र, पदाधिकारी और आमजन प्रधानमंत्री के आभारी हैं।

Jitanram to Modi: ‘अहंकार की भावना नीतीश की पहचान’

नीतीश कुमार द्वारा दिए गए महिलाओं और जीतनराम मांझी पर विवादित बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की एक सभा में अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि दलित समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को जिस तरह से अपमानित किया गया वो लोकतंत्र के लिहाज से जायज नहीं है। निर्लज्जता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री को सदन के फ्लोर पर बेइज्जत किया गया। इससे पहले भी नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को अपमानित किया था। यह अहंकार की भावना उनकी पहचान बन गई है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: हुई प्रदूषण स्तर की माप तो बेगूसराय निकाला दिल्ली का भी ‘बाप’