Advertisement

हुई प्रदूषण स्तर की माप तो बेगूसराय निकला दिल्ली का भी ‘बाप’

Bihar AQI News

Bihar AQI News

Share
Advertisement

Bihar AQI News: सोमवार सुबह बिहार के गई शहरों में हवा इस कदर जहरीली हुई कि उसने प्रदूषण के मार झेल रहे दिल्ली को पीछे छोड़ दिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई जहां 300 के आसपास रहा तो वहीं बेगूसराय में यह 400 के करीब पहुंच गया। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई। वहीं बिहार के अन्य शहरों में एक्यूआई 300 के आसपास रहा।

Advertisement

Bihar AQI News:  आनंदपुर इलाके का एक्यूआई 397

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार दिवाली के अगले दिन यानि सोमवार सुबह को बेसूरसाय के आनंदपुर इलाके का एक्यूआई 397 रहा। वहीं गया में कलक्ट्रेट परिसर के पास 383, राजगीर का एक्यूआई 340, पूर्णिया नगर के मरियम इलाके में एक्यूआई 344 दर्ज किया गया।

Bihar AQI News: पटना में राजवंशीनगर इलाके का एक्यूआई 377

बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां के राजवंशीनगर इलाके में एक्यूआई 377, समनपुरा इलाके का एक्यूआई 370, दानापुर डीआरएम ऑफिस के पास का एक्यूआई 356 रहा। वहीं भागलपुर के कचहरी चौक इलाके का एक्यूआई 332 और मायागंज इलाके का एक्यूआई 350 रहा। वहीं केंद्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के द्वारिका में सोमवार सुबह को एक्यूआई 320, आईटीओ में 294, रोहिणी में 304 और जहांगीर पुरी में 349 रहा।

Bihar AQI News: पटाखे बैन पर चलाने वालों को कहां चैन

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में जहां पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है तो वहीं बिहार के कुछ शहरों में पटाखे बैन हैं। अन्य शहरों में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह आदेश दिल्ली और आसपास कई जगह पर आतिशबाजी की गई।

ये भी पढ़ें: गहलोत तुष्टिकरण में व्यस्त इसलिए रक्षक ही बना भक्षक- अनामिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *