रोहित ने अंपायर से कहा – बैट की वजह से नहीं, अपनी ताकत से छक्के मारता हूं

Share

रोहित ने अंपायर से कहा कि बैट की वजह से नहीं, अपनी ताकत से छक्के मारता हूं। दरअसल भारत-पाक मैच के दौरान अंपायर इरेजमस ने हिटमैन से कहा कि तुम्हारा बैट अच्छा है, इसलिए तुम लंबे-लंबे छक्के मार रहे हो। रोहित शर्मा ने जवाब में मसल्स दिखाते हुए कहा कि बैट वजह नहीं, यह मेरी ताकत है।

रोहित शर्मा की यह तस्वीर और उनका बयान फैंस को काफी पसंद आ रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन ने अपनी ताकत दिखाई और अकेले ही विरोधियों को नेस्तानाबूद कर दिया। BCCI टीवी के लिए रोहित से बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या ने इस तस्वीर का राज पूछा।

उसी का जवाब देते हुए हिटमैन ने बताया कि मैं अंपायर को बता रहा था कि बैट के भरोसे नहीं, अपनी ताकत से छक्के मारता हूं। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंद पर 6 चौकों और 6 छक्कों के साथ 86 रनों की पारी खेली, जिसके बूते भारत ने पाकिस्तान को 117 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हरा दिया।