खेल

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बयान, कहा- ‘बाहरी शोर हमें ज्यादा परेशान नहीं करता’

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस साल पहली वर्ल्ड कप जीत के बाद कहा है कि बाहरी शोर हमें ज्यादा परेशान नहीं करता। हम जानते हैं कि हालात मुश्किल रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा दमदार वापसी के लिए क्रिकेट इतिहास में कोई दूसरी टीम नहीं जानी जाती।

हम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। बात करें मैच की, तो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर 3 वर्ल्ड कप मैच में पहली जीत हासिल की। एक वक्त टॉस जीत कर श्रीलंका का स्कोर 21.3 ओवर में बगैर नुकसान 124 रन था। यहां से पूरी श्रीलंका टीम 132 गेंद पर 75 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। एडम जैम्पा ने 4 विकेट चटकाए। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को 2-2 सफलता मिली। मैक्सवेल ने भी 1 विकेट हासिल किया।

पैट कमिंस ने कहा कि श्रीलंका को मजबूत शुरुआत मिली थी और वहां से वापसी करना आपका कैरेक्टर दिखाता है। तेज गेंदबाजों ने डेक को हिट किया। स्पिनर एडम जैम्पा ने बीच के ओवरों में विकेट चटकाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव कायम रखा।

इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया। बाहर हमारे खिलाफ काफी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन हम अपने प्रदर्शन से जवाब देने की कोशिश करेंगे। हकीकत यह है कि 1999 में भी ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में शुरुआत खराब रही थी, पर बाद में इस टीम ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 20 अक्टूबर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ है, जिसके लिए उसके खूंखार ओपनर ट्रेविस हेड भारत पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button