
शोएब अख्तर ने भारत-पाक मैच से पहले सचिन को आउट करने के बाद एक तस्वीर शेयर की थी, जिस पर उन्होंने लिखा था कि कल अगर कुछ ऐसा हो जाए तो ठंड रखना। दरअसल शोएब अख्तर को ऐसा लग रहा था कि अहमदाबाद में पाकिस्तान भारत को हरा देगा। इसलिए वह सचिन तेंदुलकर को चिढ़ा रहे थे।
इस ट्वीट से करोड़ों भारतीयों की भावनाएं भी आहत हुई थीं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उस वक्त जवाब नहीं दिया, मैच का इंतजार किया। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रिकॉर्ड आठवीं बार पीट दिया।
हिटमैन के 63 गेंद पर 6 चौकों और और 6 छक्कों से सजी 86 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 117 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब सचिन ने शोएब अख्तर के उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, मेरे दोस्त आपकी सलाह को फॉलो किया और सब कुछ बिल्कुल ठंडा रखा।
जिस तरह सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में अख्तर को पॉइंट के ऊपर से छक्का मारकर पाकिस्तानी उम्मीदों को धराशाई कर दिया था, ऑफ द ग्राउंड भी उन्होंने शोएब का घमंड चकनाचूर कर दिया।









