Massive Fire: पीरागढ़ी इलाके की जूता फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर फायर फाइटर की 33 गाड़ी मौजूद

Share

Massive Fire: दिल्ली के पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक जूता फैक्ट्री में 12 अक्टूबर, गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली फायर ब्रिगेड की करीब तीन दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब 4 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 33 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन स्थित यह फैक्ट्री जूते निर्माण का काम करती है। आग पर फिलहाल नियंत्रण पा लिया गया है।  आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ है।

Massive Fire: आग पर पाया गया काबू

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार, सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की कम से कम 33 वाहनों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेज दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि सभी दमकलकर्मी सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़िता के परिजन से मारपीट