Moto GP Race: प्रैक्टिस सेशन के बाद क्वालिफाइंग राउंड शुरू, कल फाइनल रेस होगी

रफ्तार और रोमांच के दीवानों के मनपसंद इवेंट मोटो जीपी का शुक्रवार को यूपी के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आगाज हो चुका है। यह इवेंट 22 से 24 सितंबर तक चलेगा। शुक्रवार को मोटो-3, मोटो-2 और मोटो जीपी के प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत हुई। मुख्य रेस और उसके पहले क्वालीफाइंग रेस रविवार 24 सितंबर को आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस फाइनल इवेंट के साक्षी बन सकते हैं।
आपको बता दें रेस शुरू होने से पहले MotoGP इवेंट विवादों में भी आ गया। इवेंट में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया। इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से बाहर दिखाया गया था। सोशल मीडिया पर गलत नक्शे को लेकर ट्रोल किया जाने लगा। इस पर MotoGP मैनेजमेंट ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।
आयोजकों ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सुधार कर लिया गया है। इवेंट मैनेजर ने लेटर भी जारी किया है। उन्होंने लिखा है, ‘MotoGP ब्रॉडकास्ट की शुरुआत में दिखाए गए मैप के लिए हम अपने सभी भारतीय फैंस से माफी मांगते हैं। अपने होस्ट देश को सपोर्ट करने और उनके एप्रिसिएशन के अलावा हमारा कोई और इरादा नहीं रहा है।”
लेटर में लिखा है, “हम आपके साथ इंडियन ऑयल ग्रैंड प्रिक्स ऑफ इंडिया का इंजॉय करने के लिए एक्साइडेट हैं। हमें बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहला टेस्ट काफी इंजॉय कर रहे है।”
बता दें इस इवेंट में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, हॉन्डा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल और पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियां किसी न किसी रूप में भाग ले रही हैं। इन कंपनियों के सीईओ और प्रतिनिधि भी इवेंट में शिरकत करने के लिए यूपी आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: SBI Loan: कर्जदारों ने चुकाए 2 करोड़, SBI को काम आई ‘चॉकलेट-स्ट्रैटजी’