खेल

मोहम्मद सिराज ने जीता दिल, ग्राउंड्समेन को दी मैन ऑफ द मैच की रकम

एशिया कप फाइनल में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज ने मैन ऑफ द मैच का सारा पैसा ग्राउंड्समेन को दे दिया। मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच के तौर पर 5000 यूएस डॉलर्स का इनाम मिला था। भारत के हिसाब से यह रकम 4 लाख 15 हजार रुपए होती है।

मियां भाई ने कहा कि ग्राउंड्समेन ने भीषण बारिश के बीच भी एशिया कप को सफल बनाने के लिए जान लड़ा दी। इसलिए मैं उन्हें छोटा सा तोहफा देना चाहता हूं। मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में पहली 16 गेंद पर 5 विकेट चटकाने के चामिंडा वास के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

मोहम्मद सिराज ने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद कहा कि मैं कुछ वक्त से अच्छी बॉलिंग कर रहा हूं। पिछले 2 मैच में बल्लेबाज सिर्फ बीट हो रहे थे, आज बल्ले का एज भी मिला। मैंने सिर्फ अच्छे एरिया में बॉलिंग करने की कोशिश की। इस विकेट पर आखिरी 2 मैच में बॉल सीम हो रही थी,आज स्विंग हुई। इसलिए मैंने सोचा बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा खेलने पर मजबूर किया जाए।

 चूंकि स्विंग थी, इसलिए मैंने बॉल को ऊपर पिच कराने की कोशिश की। मैंने इस प्लान को अपनाया और सफलता मिली। जिस तरह मोहम्मद सिराज ने मैन ऑफ द मैच की रकम ग्राउंड्समेन को दे दी, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। सारी दुनिया उन्हें बड़े दिलवाला खिलाड़ी कह रही है।

Related Articles

Back to top button