Uttarakhand: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, अंकिता भंडारी के नाम से जाना जाएगा कॉलेज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम दिवंगत अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के ज़रिए कहा कि उनकी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है।
धामी सरकार के इस फैसले को प्रदेश की महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने स्वागत और प्रशंसा योग्य कदम बताया है तो वहीं विपक्ष ने मुख्यमंत्री धामी के इस निर्णय पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम बदलने की बजाय सरकार अभियुक्तों को सजा दिलाने का काम करे अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा करे। सरकार नर्सिंग कॉलेज का नाम बदलकर महज़ ध्यान भटकाने का काम कर रही है।